Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2025

Krishna Janmashtami Mehndi Designs 2025: जन्माष्टमी के दिन हाथों पर रचाएं कृष्ण नाम की मेहंदी, फोन में सेव कर लें ये सुंदर डिजाइन

  source Krishna Janmashtami Mehndi Designs 2025: जन्माष्टमी का त्यौहार पूरे देश में बहुत ही धूम-धाम और उत्साह के साथ मनाया जाता है. इस दिन कृष्ण भक्त व्रत रखते हैं. नए कपड़े पहने और तैयार होकर मंदिर जाते हैं. इसके साथ ही हाथों पर मेहंदी भी लगाई जाती हैं. आप जन्माष्टमी के लिए मेहंदी के इन डिजाइन से आइडिया ले सकती हैं. जन्माष्टमी के लिए आप मेहंदी के इस डिजाइन से आइडिया ले सकती हैं. इसमें एक हाथ पर भगवान कृष्ण और दूसरे पर गणेश का चित्र बनाया है. साथ कलाई पर मोर पंख बनाकर उस थ्री डी डिजाइन दिया गया है. उंगलियों पर कमल का फूल और पत्तियां बनाई गई हैं. मेहंदी का ये डिजाइन बहुत सुंदर लग रहा है. ( Credit : snehalpatil_714 ) 1  / 6 कृष्ण जन्माष्टमी के लिए मेहंदी का ये डिजाइन एकदम बेस्ट रहेगा. इसमें मंदिर और बाल कृष्ण और उनके पद चिन्ह बनाएं गए हैं. ये डिजाइन बहुत ही बेहतरीन लग रहा है. साथ ही कलाई पर कृष्ण लिखा है. इसके अलावा फूलों के डिजाइन भी बनाया गया है. आप भी इस तरह की मेहंदी हाथों पर लगा सकती हैं. ( Credit : _vaish_mehendi_ ) 2  / 6 आप मेहंदी के इस डिजाइन को कॉपी कर सकती हैं. ...